कांधला (शामली)। थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित नानूपुरी गांव के पास गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप गाड़ी ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के आशिकपुरा गांव निवासी 36 वर्षीय अशोक पुत्र राम अवतार अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में इंटरलॉक ईंटें उतारकर शामली से वापस फैक्ट्री लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह नानूपुरी गांव के समीप इंटरलॉकिंग फैक्ट्री के पास पहुंचे, सामने से तेज गति में आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उनके ट्रैक्टर को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल अशोक को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर कांधला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पिकअप चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। तहरीर प्राप्त होने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।