20251204_213951

 

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लाने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा दून नेशनल हाईवे-344 पर ओवर स्पीड करने वाले वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान प्रभारी यातायात के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हाईवे पर तेज गति से दौड़ रहे वाहनों की जांच की और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान कुल 105 वाहनों के चालान किए गए तथा लगभग 2 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

यातायात माह (नवंबर 2025) में भी पुलिस ने ओवर स्पीड से चलने वाले 604 वाहनों के चालान कर कार्रवाई की थी। वहीं, वर्ष 2025 के दौरान अब तक कुल 2175 वाहनों पर चालान की कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

इसके अलावा सड़क सुरक्षा को देखते हुए भारी वाहन, डम्पर और ट्रकों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई है ताकि रात के समय सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

एसएसपी श्री आशीष तिवारी ने कहा कि वाहन चालकों से अपील है कि वे गति सीमा का पालन करें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, क्योंकि लापरवाही किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!