कैराना। क्षेत्र के गांव भूरा के जंगल में बुधवार सुबह एक युवक का गोली लगा शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव ईंख के खेत में खून से लथपथ पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव के पास पड़े आधार कार्ड की मदद से मृतक की पहचान हरियाणा के जिला पानीपत के गांव राणा माजरा निवासी परवेज (34) पुत्र हाशिम के रूप में की।
पुलिस के अनुसार युवक के सीने में बायीं ओर गोली लगी हुई थी और पास में 315 बोर का तमंचा पड़ा मिला, जिसमें एक खोखा कारतूस फंसा हुआ था। मौके से बाइक की आरसी, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद हुए। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी शामली सुमित शुक्ला भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल की। बाद में फॉरेंसिक टीम प्रभारी संदीप कालखंडे के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और तमंचे व अन्य साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के भाई अरमान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि परवेज अपने पड़ोसी गांव गढ़ी बेसक के दो युवकों के साथ निकला था, जिनका अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस फिलहाल प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मानकर चल रही है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
सवालों ने बढ़ाई जांच की दिशा में पेचीदगी
मामले के सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि युवक ने अपने घर से करीब 30 किलोमीटर दूर दूसरे राज्य उत्तर प्रदेश में आकर ही आत्महत्या क्यों की? स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का भूरा या आसपास के किसी गांव में कोई रिश्तेदारी नहीं थी। वहीं पुलिस जांच में यह सामने आया है कि परवेज हरियाणा के करनाल जनपद के घरौंडा थाने में दर्ज मारपीट व लूट के एक प्रकरण में वांछित था और कुछ समय से पुलिस से बचने के लिए छिपता फिर रहा था।
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक ने आत्महत्या की या उसकी हत्या कर दी गई।
