सहारनपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस और एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। टीम ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2.810 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 28 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से नशे की अवैध तस्करी में संलिप्त था और क्षेत्र में अफीम की सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा बताया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सवेरा के तहत जिलेभर में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके और समाज को सुरक्षित दिशा दी जा सके।