कैराना। नगर में खूंखार बंदरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए नगर पालिका परिषद प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी और अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के निर्देशन में दो सदस्यीय टीम ने दूसरे राउंड में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने बीते दो दिनों में कुल 25 खूंखार बंदरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
नगर पालिका परिषद कैराना के सफाई विभाग के लिपिक मोहम्मद असलम ने बताया कि बंदरों को पकड़ने की जिम्मेदारी विशेषज्ञ शफीक अहमद के नेतृत्व में गठित दो सदस्यीय टीम को सौंपी गई थी। टीम ने नगर के मोहल्ला आलखुर्द, मोहल्ला पीपलोतला क्षेत्र और जलकल परिसर नलकूप नंबर 1 पर विशेष अभियान चलाया।
बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरों में केले और चने रखे गए, जिससे बंदर आसानी से फंदे में आ गए। दो दिन के संयुक्त अभियान में टीम ने कुल 25 बंदरों को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। सभी बंदरों को बाद में बड़े पिंजरों में डालकर सुरक्षित रखा गया।
पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर रात के समय इन बंदरों को कैराना नगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित घने जंगल क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया गया, ताकि नगर में लोगों को बंदरों के आतंक से राहत मिल सके। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि नगर क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण बना रहे।