कैराना। बुधवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर दिसंबर माह भर चलने वाले टीका उत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता अनिल चौहान ने एक शिशु को वैक्सीन पिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय पर टीके अवश्य दिलाएं, ताकि उन्हें विभिन्न संक्रमणों और बीमारियों से बचाया जा सके।
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र चौरसिया ने बताया कि यह टीका उत्सव 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक मनाया जाएगा। इस अवधि में नियमित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से पोलियो, डिप्थीरिया, खसरा सहित अनेक रोगों से सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि इसके लिए आशा, एएनएम सहित पूरे चिकित्सा स्टाफ को अभियान सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अधिकारियों को पर्यवेक्षण हेतु नामित किया गया है ताकि सभी सत्र सुचारू रूप से संचालित हों। टीका उत्सव के दौरान जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार, संवाद कार्यक्रम और जनभागीदारी आधारित गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग, स्टाफ नर्स बबीता देवी, सविता देवी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए सबसे अहम पहल है।