IMG-20251203-WA0027

 

पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, कहा— महिला पहले भी कई युवकों को फंसा चुकी है! महिला के भाई ने भी लगाए गंभीर आरोप, कहा— बहन झूठे केस बनाकर उगाही करती है!

 

सहारनपुर। बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने के आरोप में एक महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सहारनपुर से मुलाकात की और एक लिखित शिकायत सौंपी।

ग्राम ढमोला थाना कोतवाली देहात निवासी इसरार पुत्र यामीन ने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पुत्रवधू के खिलाफ साजिशन रजिया पत्नी रफाकत उर्फ भूरा, निवासी तुफैल कॉलोनी, रसूलपुर ने उसके पुत्र शादाब को झूठे बलात्कार के मामले में फंसा दिया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, उक्त महिला पहले भी कई युवकों को इसी तरह फर्जी आरोप लगाकर फंसा चुकी है और बाद में थाने में पहुंचकर मोटी रकम लेकर समझौता कर लेती है।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि महिला के भाई परवेज ने स्वयं माना है कि उसकी बहन लगातार ऐसे झूठे मामलों में युवकों को फंसाने का कार्य करती रही है। परिवार के बार-बार समझाने के बावजूद वह अपनी गतिविधियां जारी रखती है। परवेज ने यह भी आरोप लगाया कि महिला अनैतिक कार्यों में लिप्त है और इस संबंध में देहात कोतवाली पुलिस को पहले से पूरी जानकारी है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि महिला कई बार छापों में पकड़ी भी जा चुकी है, लेकिन प्रभाव के चलते फिर छूट जाती है। इसरार ने कहा कि देहात कोतवाली थाने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे उसे न्याय की उम्मीद नहीं रही। उसने मांग की कि मामले की जांच किसी दूसरे थाने या उच्चाधिकारियों द्वारा कराई जाए और वर्तमान थाने को बदला जाए।

पीड़ित परिवार ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाकर निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच सामने आ सके और निर्दोष युवक को न्याय मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!