पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं और उनकी बहन उज़्मा खानुम के अनुसार वे अच्छी शारीरिक स्थिति में हैं, लेकिन गहरी मानसिक थकान और अकेलेपन से गुजर रहे हैं।
उज़्मा खानुम ने एक दुर्लभ मुलाकात के बाद बताया कि इमरान खान “दिखने में पूरी तरह स्वस्थ” हैं, मगर उन्हें हफ्तों से किसी परिजन या सहयोगी से मिलने नहीं दिया गया है। ख़बर एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के मुताबिक, उज़्मा खानुम ही एकमात्र परिवार सदस्य हैं जिन्हें जेल प्रशासन ने उनसे मिलने की अनुमति दी है।
इमरान खान, जिनकी उम्र 73 वर्ष है, अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। उन पर कई राजनीतिक और कानूनी मामलों के आरोप चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि जेल में उन्हें लंबी अवधि तक एक ही सेल के भीतर रखा जाता है, जिससे उनका मानसिक दबाव बढ़ गया है।
परिवार और समर्थकों का दावा है कि खान के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है और उन्हें राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है। जबकि सरकार का कहना है कि खान के खिलाफ सभी कानूनी प्रक्रियाएँ न्यायिक आदेशों के तहत चल रही हैं।