गाजियाबाद। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध श्री केशव कुमार चौधरी के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को सर्किल वेवसिटी क्षेत्रांतर्गत थाना वेवसिटी एवं थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र और समयबद्ध निस्तारण हेतु आदेश कक्ष का आयोजन किया गया।
इस दौरान थानों के विवेचकों द्वारा विभिन्न मुकदमों की वर्तमान स्थिति, विवेचना में लंबित बिंदु, साक्ष्य संकलन तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की गई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने प्रत्येक विवेचक को समयसीमा निर्धारित कर विवेचना पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जांच की गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। साथ ही, गंभीर अपराधों से संबंधित लंबित मुकदमों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के आदेश दिए गए।
बैठक के दौरान विवेचना प्रक्रिया में आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों पर भी विमर्श किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक संसाधन और सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि पारदर्शिता, त्वरित कार्रवाई और विधि सम्मत विवेचना ही पुलिस की विश्वसनीयता को सुदृढ़ करती है।