IMG-20251201-WA0049

 

कैराना। ऑपरेशन सवेरा के तहत नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में कैराना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थ तस्करी के मामले में ढाई माह से फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डीआईजी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में परिक्षेत्र के सभी जनपदों में नशे के अवैध कारोबार, मादक पदार्थों और प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में कैराना कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए सरनाम निवासी मजरा गोटिया ग्राम भगवानपुर थाना बिनावर, जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी सरनाम 11 सितंबर को एएनटीएफ यूनिट सहारनपुर और कैराना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पकड़े गए अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर बिलाल निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह (जनपद सहारनपुर) का साथी था। गिरफ्तारी के समय वह मौके से फरार हो गया था और तब से वांछित चल रहा था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!