सहारनपुर, 01 दिसंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के नेतृत्व में जिला पुलिस कार्यालय में आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी शिकायतें, समस्याएँ व आवेदन प्रस्तुत किए।
जनसुनवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, प्रत्येक शिकायतकर्ता को निस्तारण की पूरी जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि जनता के मन में पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत हो सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच संवाद को सशक्त बनाना है। इससे न केवल समस्याओं के समाधान में तेजी आती है, बल्कि पारदर्शी शासन एवं बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने में भी सहायता मिलती है।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदन पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए और तय समयसीमा में कार्रवाई की जवाबदेही तय की गई। पुलिस प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उनकी हर समस्या का समाधान न्यायसंगत और शीघ्र किया जाएगा।