20251130_224007

 

सहारनपुर, 30 नवंबर। सहारनपुर पुलिस द्वारा नवंबर माह में चलाया गया एक माह का “यातायात जागरूकता अभियान” ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। अभियान के दौरान पुलिस ने जिलेभर में सड़क सुरक्षा को लेकर 1 लाख से अधिक लोगों को जागरूक किया और नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 3.73 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया।

रविवार को पुलिस लाइन सहारनपुर में आयोजित समापन समारोह में नगर आयुक्त श्री शीपू गिरि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सागर जैन, सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री शंकर जी सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री एम०पी० सिंह, क्षेत्राधिकारी आंकिक श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सहारनपुर सुश्री रूची गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री प्रिया यादव तथा प्रभारी यातायात श्री अमित तोमर समेत प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगपतियों, व्यापारियों, पार्षदों, शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। यातायात नियमों के प्रति आमजन को प्रतिबद्ध करने के उद्देश्य से विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित निबंध, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता स्कूली छात्रों को मंच से पुरस्कृत किया गया।

अभियान के दौरान सहारनपुर पुलिस ने शहर व देहात क्षेत्रों में हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग व तेज गति जैसे उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई कर सड़क अनुशासन सुनिश्चित किया। साथ ही आम नागरिकों को सुरक्षित ड्राइविंग, प्राथमिक उपचार और आपातकालीन सहायता के प्रति जागरूक करने हेतु रैलियाँ, सेमिनार और जनसंवाद भी आयोजित किए गए।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस व्यापक अभियान के परिणामस्वरूप सहारनपुर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। पुलिस ने संदेश दिया कि यातायात अनुशासन केवल कानून पालन नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का माध्यम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!