सहारनपुर। थाना फतेहपुर, जनपद सहारनपुर पुलिस ने मात्र 18 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देहात की निगरानी में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए कुल 28,300 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने थाना क्षेत्र के ही एक घर में घुसकर नकदी चोरी करने की बात स्वीकार की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली गई है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। थाना फतेहपुर पुलिस की इस सफलता की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है, क्योंकि इस कार्रवाई ने जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है।