शामली। कांधला पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बोलेरो पिकअप, सेंट्रो कार, तीन चोरी की मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त बाइक, दो मास्टर चाबियाँ, एक फर्जी नंबर प्लेट, अवैध तमंचा मय कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में कांधला थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी के वाहनों के साथ किसी वारदात की फिराक में हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई जिलों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। गिरफ्तार अभियुक्तों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बरामद वाहनों एवं हथियारों को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी कांधला ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध पर रोकथाम और जनता में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंसा मिलने की संभावना जताई जा रही है।