शामली। मिशन शक्ति-5 अभियान के तहत थाना गढ़ीपुख्ता पर नियुक्त साईबर टीम ने क्षेत्र के छात्रों और छात्राओं को साईबर अपराधों से बचाव के उपायों एवं सरकारी हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में जागरूक किया। टीम ने विद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को मोबाइल और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के संबंध में जानकारी दी।
साईबर टीम ने बताया कि ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक, साइबर बुलिंग, फिशिंग, ओटीपी के दुरुपयोग जैसी घटनाओं से सतर्क रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और किसी समस्या या शिकायत की स्थिति में तुरंत साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर संपर्क करें।
अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ी सेवाओं जैसे 1090 व महिला हेल्पलाइन 181 की भी जानकारी दी। साईबर टीम ने लोगों से अपील की कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी डिजिटल सतर्कता के बारे में प्रेरित करें।