शामली। अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में शामली पुलिस ने शुक्रवार को जिलेभर में पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से भीड़भाड़ वाले बाजारों, प्रमुख मार्गों, चौराहों तथा संवेदनशील स्थलों पर चलाया गया।
इस दौरान थाना पुलिस टीमों ने दुकानों के आसपास, वाहनों की पार्किंग स्थल और सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। साथ ही लोगों को सुरक्षा के प्रति सजग रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बाजारों में व्यापारी संघों और स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया तथा क्षेत्रीय शांति बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया। बताया गया कि यह विशेष अभियान आगामी त्योहारों और भीड़भाड़ की स्थितियों को देखते हुए पुलिस की नियमित कार्ययोजना का हिस्सा है।
पुलिस अधीक्षक श्री एन.पी. सिंह ने बताया कि जिले में किसी भी आपराधिक गतिविधि या कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता लगातार बढ़ाई जा रही है ताकि नागरिकों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके।