गैंग के पास से अवैध असलहा, कारें और मोबाइल बरामद; पुलिस ने 22 नवंबर के अपहरण कांड का किया खुलासा!
मुरादाबाद। मुरादाबाद पुलिस ने ₹10 लाख की फिरौती के लिए अपहृत किए गए युवक के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और कुशल टीमवर्क का परिणाम रही।
जानकारी के अनुसार 22 नवंबर 2025 को ₹10 लाख की फिरौती के लिए युवक का अपहरण किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। ये सभी आरोपी मिलकर युवक के अपहरण में शामिल थे और उससे भारी फिरौती वसूलने की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक अवैध शस्त्र, दो चारपहिया वाहन और नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गिरोह के नेटवर्क की गहन जांच जारी है।
पुलिस टीम की इस सफलता से क्षेत्र में राहत और विश्वास का माहौल देखने को मिला है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सराहनीय कार्य हेतु पूरी टीम को बधाई दी है।