
श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई 10 प्रतिष्ठानों के काटे गए चालान
कांधला। मिशन शक्ति फेज़-5 के अंतर्गत श्रम विभाग शामली द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। शुक्रवार को कस्बे में “ऑपरेशन मुक्ति अभियान” के तहत श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने बाल श्रम को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से व्यापक जांच अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कस्बे के दिल्ली स्टैंड, बुढ़ाना स्टैंड और कैराना स्टैंड बायपास मार्ग क्षेत्रों में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।अभियान के दौरान टीम ने दर्जनों दुकानों, मोटरसाइकिल मैकेनिक वर्कशॉप, होटल, ढाबे और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की। जांच में कई स्थानों पर नाबालिग बालक कार्यरत पाए गए। मौके पर ही श्रम विभाग की टीम ने बाल श्रमिकों को मुक्त कराते हुए संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई। कुल 10 प्रतिष्ठानों के चालान काटे गए, जबकि अन्य प्रतिष्ठानों को चेतावनी देकर भविष्य में बाल श्रम न कराने की सख्त हिदायत दी गई।श्रम प्रवर्तन अधिकारी विंध्याचल शुक्ला ने बताया कि यह अभियान जिले में लगातार चलाया जा रहा है ताकि किसी भी रूप में बाल श्रम को बढ़ावा न मिले। उन्होंने कहा कि बाल श्रम एक कानूनी अपराध है और इसे रोकने के लिए समाज के सभी वर्गों को जागरूक होना जरूरी है।अभियान के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी विंध्याचल शुक्ला, मुनव्वर जंग, गुलज़ार अंसारी, चाइल्ड लाइन से श्रीमती पारुल चौधरी, प्रोबेशन विभाग से नीरज कुमार, तथा थाना AHTU से एसआई उपेंद्र सिंह सहित पुलिस टीम मौजूद रही।टीम ने बाल श्रम पाए जाने वाले प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की चेतावनी दी। अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत यह ऑपरेशन आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में बाल श्रम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांधला क्षेत्र में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कई प्रतिष्ठान संचालक अपने यहां कार्यरत नाबालिगों को हटाते नजर आए। श्रम विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि बाल श्रम की सूचना तत्काल विभाग या पुलिस को दें ताकि बच्चों का बचपन अंधेरे से निकलकर शिक्षा की रोशनी में आगे बढ़ सके।