सीएचसी में ठुमके कांड डॉक्टर वकास सिद्दीकी का युवती संग डांस वीडियो वायरल ट्रांसफर के बाद भी नहीं की ज्वाइनिंग, विभाग में खलबली

कांधला। कस्बे के कैराना रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर वकास सिद्दीकी इन दिनों सुर्खियों में हैं — इलाज से नहीं, बल्कि ठुमकों से! डॉक्टर वकास का युवती के साथ कमरे में बनियान और लोअर पहनकर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ अनिल कुमार ने तत्काल नोटिस जारी कर डॉक्टर वकास और चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वीरेंद्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन जनाब अब तक खामोश हैं! जवाब न देने पर सीएमओ ने डॉक्टर वकास का कमरा खाली करा दिया और उन्हें ऊन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने के आदेश जारी कर दिए।मगर ताज़ा जानकारी के अनुसार, डॉक्टर वकास ने ऊन सीएचसी में भी अब तक ज्वाइन नहीं किया! ऊन के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर तरुण चौधरी ने बताया कि “डॉक्टर साहब शायद मेडिकल पर हैं, लेकिन इसकी पक्की जानकारी नहीं है।”उधर सीएमओ ने वायरल वीडियो कांड की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अब देखना यह है कि डॉक्टर साहब की ठुमकेबाज़ी पर विभाग का हथौड़ा कब गिरता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!