
तेज रफ्तार का कहर अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, युवक गंभीर घायल
कांधला। कस्बे में देर शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह चकनाचूर हो गया।जानकारी के अनुसार,मुजफ्फरनगर निवासी शमशाद का पुत्र नदीम (25) अपनी बाइक से कांधला आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई। हादसे में नदीम गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि घायल या उसके परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने कहा कि कांधला में आए दिन तेज रफ्तार वाहन हादसों को दावत दे रहे हैं। प्रशासन को ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सड़कें सुरक्षित रह सकें।