Oplus_131072

 

कैराना। #MissionShakti5 अभियान के तहत थाना कैराना पर नियुक्त मिशन शक्ति टीम ने क्षेत्र में जाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। टीम द्वारा विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों और मोहल्लों में पहुंचकर उपस्थित महिलाओं को अपराधों से बचाव के उपायों, आत्मरक्षा के महत्व तथा पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई।

महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि किसी भी तरह की आपात स्थिति में 112, 181, 1090 और 1098 नंबरों पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस दौरान मिशन शक्ति टीम ने पंपलेट एवं प्रचार सामग्री भी वितरित की और लोगों से अपील की कि वे बेटियों की सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता दें। अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सुरक्षा की भावना को सशक्त बनाना और अपराधों की रोकथाम के लिए सामूहिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!