हापुड़। आज दिनांक 24 नवम्बर 2025 को मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) श्री भानु भास्कर ने जनपद हापुड़ का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक हापुड़ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नवनिर्मित पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग टाइप–बी, यूनिट द्वितीय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एडीजी जोन ने निर्माण स्थलों का बारीकी से अवलोकन किया और चल रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने, समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण कराने तथा सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
श्री भास्कर ने निर्माण एजेंसी से निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के लिए बेहतर कार्यस्थल और आवासीय सुविधाएं तैयार करना विभाग की प्राथमिकता है, ताकि पुलिस कर्मियों को अनुकूल वातावरण मिल सके और वे अधिक दक्षता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
निरीक्षण के दौरान एसपी हापुड़, क्षेत्राधिकारीगण, अन्य पुलिस अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अभियंता उपस्थित रहे।