शामली। जनपद शामली में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा आम नागरिकों में विश्वास और सुरक्षा की भावना को गहरा करने के उद्देश्य से सोमवार, दिनांक 24 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के नेतृत्व में व्यापक पैदल गश्त अभियान चलाया गया।
यह गश्त कोतवाली शामली एवं आदर्श मंडी थानाक्षेत्रों में किया गया, जिसमें पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी के जवान भी सम्मिलित रहे। पैदल गश्त के दौरान एसपी शामली ने बाज़ारों, प्रमुख मार्गों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मार्गों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता बढ़ाने एवं आमजन से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए। साथ ही नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि शामली पुलिस उनकी सुरक्षा व शांति की भावना को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
एसपी सिंह ने कहा कि पैदल गश्त न केवल अपराध पर नियंत्रण का प्रभावी माध्यम है, बल्कि इससे पुलिस और जनता के बीच पारस्परिक विश्वास भी मजबूत होता है।