अपर पुलिस अधीक्षक शामली का कैराना दौरा, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए किया निरीक्षण!
कैराना। जनपद शामली में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित शुक्ला द्वारा सोमवार को कैराना क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्राधिकारी कैराना तथा थाना कैराना पुलिसबल के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया।
गश्त के दौरान एएसपी ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच करने और आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को हर हाल में मजबूत बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि त्योहारी सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।
पैदल गश्त के दौरान एएसपी ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से भी संवाद किया तथा उनकी समस्याएं जानकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं, पुलिस की बढ़ी हुई सक्रियता से लोगों में विश्वास का माहौल दिखाई दिया।
