Oplus_131072

 

सहारनपुर में गरिमामय ढंग से मनाया गया पुलिस झंडा दिवस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का लिया संकल्प, लाल-नीले पुलिस ध्वज ने दिलाई गौरव, पराक्रम और जनसेवा की प्रेरणा!

सहारनपुर, 23 नवम्बर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में रविवार को जिले के सभी थानों, पुलिस कार्यालयों एवं पुलिस इकाइयों में “पुलिस झंडा दिवस” गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विधिवत ध्वजारोहण किया गया तथा महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस के संदेश को पढ़कर सुनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों ने देश एवं प्रदेश की एकता, अखंडता तथा जनता की सेवा व सुरक्षा के प्रति समर्पित रहने की शपथ ली। लाल और नीले रंग का यह पुलिस ध्वज शक्ति, निष्ठा और गौरव का प्रतीक बताया गया। यह ध्वज उत्तर प्रदेश पुलिस को 23 नवम्बर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रदान किया गया था।

पुलिस झंडा दिवस के इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह ध्वज न केवल अनुशासन और पराक्रम का प्रतीक है, बल्कि पुलिस बल के गौरवशाली इतिहास और सेवा भावना की याद भी दिलाता है। ध्वजारोहण के माध्यम से पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति नई ऊर्जा, उत्साह और समर्पण के साथ जनसेवा करने का संकल्प लेते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!