सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क ने साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को पूरी राहत दिलाते हुए उसके खाते में ठगी गई रकम वापस दिलाई है। पुलिस के अनुसार पीड़ित व्यक्ति के साथ साइबर ठगी के माध्यम से कुल 80,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।
पीड़ित की शिकायत पर थाना सरसावा में साइबर हेल्प डेस्क ने तत्काल कार्रवाई की और संबंधित बैंक व साइबर सेल के सहयोग से ठगी की रकम को ट्रेस किया गया। तकनीकी जांच और त्वरित समन्वय के बाद संपूर्ण राशि सफलतापूर्वक पीड़ित के खाते में वापस कराई गई।
पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा साइबर हेल्प डेस्क टीम की इस कार्यवाही की सराहना की गई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक अथवा कॉल पर अपनी बैंक जानकारी साझा न करें और ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर रिपोर्ट दर्ज कराएं।