20251123_150208

 

सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, बीते दिन थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना की सूचना मिली थी। घटना के तुरंत बाद थाना प्रभारी बिहारीगढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को धर-दबोचा। पूछताछ में दोनों ने हरियाणा और उत्तराखंड समेत कई स्थानों पर वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक देहात ने थाना बिहारीगढ़ पुलिस टीम की तत्परता और पेशेवर कार्यशैली की सराहना की है। इस खुलासे से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!