शामली। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह ने शनिवार, दिनांक 22 नवम्बर को जिले की पुलिस व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से थाना कोतवाली शामली, पुलिस कंट्रोल रूम एवं क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कार्यालय व थाने की साफ-सफाई, रिकार्ड संधारण, शस्त्रागार, मालखाने की स्थिति तथा थाने पर दर्ज मामलों की विवेचना की प्रगति की समीक्षा की।
श्री एन. पी. सिंह ने थाना व कंट्रोल रूम के अधिकारियों-कर्मचारियों को जनता से संवेदनशील व्यवहार अपनाने, अपराध नियंत्रण पर सतर्क दृष्टि रखने और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी ने यह भी कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी जाए और निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए।
निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय में भी शाखाओं के अभिलेख, उपस्थिति रजिस्टर तथा दैनिक कार्यप्रणाली की जांच करते हुए कार्यशैली में पारदर्शिता बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को कानून व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था के प्रभावी रखरखाव के लिए सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।