थाना प्रभारी की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित को मिली राहत

 

साइबर सेवा केन्द्र की सक्रियता से वापस कराई गई ₹72,000 की धनराशि, व्यापारियों व आमजन में उत्साह

सादिक सिद्दीक़ी

कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार अपनी जनसेवा और त्वरित कार्यशैली के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। थाना परिसर में संचालित साइबर सेवा केन्द्र की तत्परता से एक साइबर पीड़ित को ₹72,000 की फंसी धनराशि वापस कराई गई।

घटना 20 नवम्बर 2025 की है, जब ग्राम भारसी निवासी कासिफ पुत्र सलीम ने गलती से परिचित के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर ₹1,00,000/- यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए थे। रकम गलत खाते में जाने से परेशान पीड़ित ने तुरंत थाना कांधला स्थित साइबर सेवा केन्द्र में शिकायत दर्ज कराई।

थाना प्रभारी सतीश कुमार के निर्देशन में साइबर टीम ने बिना देर किए तकनीकी सहायता से खाते को ट्रेस किया और लगातार प्रयास कर पीड़ित के खाते में ₹72,000/- की राशि सफलतापूर्वक वापस कराई।

राशि वापस मिलने के बाद पीड़ित कासिफ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा

थाना प्रभारी सतीश कुमार हमारे लिए फरिश्ता साबित हुए हैं। वे गरीबों के सच्चे मसीहा हैं।”

इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारी वर्ग और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और उत्साह बढ़ा है। लोग थाना प्रभारी सतीश कुमार और उनकी टीम की तेज़, पारदर्शी एवं जनहितकारी कार्यशैली की खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!