
फिर भड़की दहेज की आग लालच में इंसानियत को तार तार ससुरालियों ने जलाई इंसानियत की शर्म विवाहिता पर दोबारा जानलेवा हमला
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला क्षेत्र में दहेज की लालच में इंसानियत को तार-तार करने वाला मामला एक बार फिर सामने आया है। तीन माह पहले पेट्रोल छिड़ककर पति-पत्नी व मासूम बच्ची को आग के हवाले करने वाले ससुरालियों ने शुक्रवार को फिर से उत्पात मचाया।पीड़िता शमा निवासी इस्सोपुरील ने बताया कि उसके जेठ मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद से ही ससुराल वाले बदले की आग में जल रहे हैं। शुक्रवार को जेठानी शाइस्ता, सास-ससुर और अन्य परिजनों ने उसके घर में घुसकर लात-घूसों व डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।ग्रामीणों के जुटने पर किसी तरह शमा की जान बची। बताया गया कि आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां देकर फरार हो गए। पीड़िता ने कांधला पुलिस से जेठानी शाइस्ता, सास-ससुर और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। meanwhile, ग्रामीणों में इस दुस्साहसिक वारदात को लेकर भारी आक्रोश है।दहेज की लालच ने फिर लिया हिंसा का रूप पीड़िता न्याय की गुहार में दर-दर भटक रही है!