कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्री के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस टीम ने दो तस्करों को दबोचा! 3 फरार तस्करों की तलाश जारी!
कैराना (शामली)। थाना कैराना पुलिस ने शनिवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 04 किलो 102 ग्राम स्मैक और 33,000 रुपये नकद के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्री के नेतृत्व में की गई, जिनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित दबिश देकर इस तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।
डीआईजी सहारनपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन सवेरा” के तहत पुलिस अधीक्षक शामली नरेंद्र प्रताप सिंह (NP सिंह) के सफल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कैराना श्याम सिंह के पर्यवेक्षण में कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक स्मैक तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
आपको बता दें कि कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री अपनी टीम के साथ शुक्रवार रात में चेकिंग व गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि भारत नर्सिंग होम के पीछे एक मकान में कुछ लोग भारी मात्रा में स्मैक लेकर बिक्री की तैयारी में हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अत्री मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों—गय्यूर पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी गढ़ी बेसिक पानीपत हरियाणा और नवीन उर्फ धौनी पुत्र गुलाम नबी निवासी कैराना—को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि तीन अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक को बरेली से खरीदकर विभिन्न कस्बों में महंगे दामों पर बेचते हैं।
गय्यूर के बैग से 2 किलो 62 ग्राम स्मैक और 18,000 रुपये बरामद हुए, जबकि नवीन उर्फ धौनी के बैग से 2 किलो 40 ग्राम स्मैक और 15,000 रुपये नकद मिले। बरामद स्मैक को मौके पर ही सील कर विधिक कार्रवाई पूरी की गई। क्षेत्राधिकारी कैराना श्याम सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान धारा 50 एनडीपीएस एक्ट की सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया।
पुलिस टीम ने पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई और साक्ष्य सुरक्षित किए। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कैराना पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। पुलिस फरार तीन तस्करों—इंतजार, फारुख (निवासी बसेड़ा) और सावेज (निवासी कांधला)—की तलाश के लिए दबिश दे रही है।
प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्री और उनकी टीम की इस प्रभावशाली कार्रवाई की स्थानीय जनता और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापक सराहना की जा रही है। इस सफलता ने कैराना पुलिस की सतर्कता और अपराध नियंत्रण में दक्षता का परिचय कराया है।
पुलिस टीम में समय पाल अत्री सहित उपनिरीक्षक यूनुस खान, जितेन्द्र कुमार, गौरव चौहान तथा एसओजी टीम के उपनिरीक्षक कुलदीप व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।