
बस स्टैंड पर लगा भीषण जाम, यात्रियों व राहगीरों को हुई भारी परेशानी
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। शनिवार की शाम दिल्ली बस स्टैंड क्षेत्र में भीषण जाम लग गया, जिससे यात्रियों, और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार मार्ग तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालत यह रही कि कई लोग अपने वाहनों के साथ घंटों फंसे रहे।जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड पर निजी बसों, ई-रिक्शा, टेंपो और ठेले वालों द्वारा अव्यवस्थित ढंग से खड़े किए गए वाहनों के कारण यातायात बाधित हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एम्बुलेंस तक को आगे बढ़ने में कठिनाई हुई। सूचना मिलने पर थाना कांधला पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए जाम खुलवाने में जुट गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी।जाम के कारण यात्रियों में आक्रोश देखने को मिला।