
ओवरलोड गन्ना ट्रक बने खतरा बड़ा हादसा होने की आशंका,ग्रामीणों में रोष थाना प्रभारी सतीश कुमार बोले, नहीं बख्शे जाएंगे नियम तोड़ने वाले
सादिक सिद्दीक़ी
शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गंगेरू गांव में ओवरलोड गन्ना ट्रकों ने लोगों की नींद हराम कर रखी है। भारी वाहन आए दिन भीड़भाड़ वाले रिहायशी और व्यस्त मार्गों से तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों में इसको लेकर जबरदस्त रोष और चिंता का माहौल है।ग्रामीण ने बताया कि ओवरलोड गन्ना ट्रक रोजाना गांव के अंदर से धड़ल्ले से गुजरते हैं। उन्होंने हाल ही में ऐसे ही एक ओवरलोड ट्रक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिससे प्रशासन की लापरवाही उजागर हो गई। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से इन वाहनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और परिवहन विभाग से मांग की है कि इस मार्ग पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया जाए, ताकि भविष्य में किसी की जान न जाए और हादसों पर रोक लग सके।
*इन्होने कहा*
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम नियमित रूप से गश्त कर रही है और जो भी वाहन ओवरलोड या नियम विरुद्ध पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “सड़क सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है किसी को भी कानून तोड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।”