शामली, 22 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे सतर्कता एवं अभियान के तहत शामली पुलिस ने शनिवार को विभिन्न अपराधों में शामिल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की ओर से प्राप्त विवरण के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 2 व्यक्ति मादक पदार्थ तस्करी में, 3 आरोपी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत, 1 व्यक्ति अवैध हथियार रखने के आरोप में तथा 1 वारंटी शामिल है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अपराधों पर नियंत्रण व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस टीमों को निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जनपद को अपराधमुक्त बनाया जा सके।