कैराना। कस्बे में एक महिला अपने 15 वर्षीय पुत्र के लापता होने से बेहद परेशान है। किशोर तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में घर से बाहर गया और अब तक लौटकर नहीं आया। इस पर परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला आलकलां वार्ड संख्या-09 में स्थित इरशाद के मकान में किराए पर रहने वाली महिला पिंकी ने बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र देव 19 नवंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे खाना खाकर घर से निकला था। जब मां ने पूछा कि कहां जा रहा है, तो उसने कुछ देर में लौटने की बात कही थी। लेकिन देर रात तक भी वह घर नहीं पहुंचा।
परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और आस-पड़ोस के इलाकों से लेकर रिश्तेदारियों तक सभी जगह खोजबीन की, लेकिन देव का कोई सुराग नहीं लग सका। निराश होकर महिला ने कोतवाली में बेटे के गायब होने की सूचना दी।
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और किशोर की तलाश में टीमों को लगाया गया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि किशोर को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद किया जाए।