शामली। यातायात माह नवंबर के अवसर पर आज दिनांक 22 नवम्बर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद शामली, श्री सुमित शुक्ला ने वीवी इंटर कॉलेज, शामली में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकों और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना न केवल स्वयं की बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाने के खतरे, मोबाइल फोन के उपयोग से होने वाली दुर्घटनाओं और यातायात संकेतों की अनदेखी से उत्पन्न खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी यातायात नियमों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और संकल्प लिया कि वे अपने परिवारों और समाज में सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता फैलाएंगे। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सुरक्षित यातायात आदतों को विकसित करना और सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना था।