शामली। झिंझाना रोड स्थित एम.एस. फार्म हाउस में आयोजित एक विवाह समारोह में शुक्रवार की रात चोरी की वारदात सामने आई। समारोह के दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कीमती सामान चोरी कर लिए जाने की सूचना पर पुलिस विभाग तुरंत सक्रिय हो गया।
सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी शामली श्री सुमित शुक्ला स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और विवाह समारोह में मौजूद पीड़ित पक्ष से विस्तार से बातचीत की। श्री शुक्ला ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए मामले की त्वरित जांच और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि चोरी में शामिल लोगों की पहचान की जा सके।
एडीशनल एसपी ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी।