वॉशिंगटन, डी.सी.: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर ज़ोहरान ममदानी ने व्हाइट हाउस में अपनी पहली आमने-सामने मुलाकात में राजनीतिक मतभेदों के बजाय साझा लक्ष्यों पर चर्चा की। यह बैठक खास इसलिए रही क्योंकि दोनों नेताओं ने पहले एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाज़ी की थी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनावी अभियान के दौरान ममदानी को “सौ प्रतिशत कम्युनिस्ट पागल” और “पूरी तरह से पागल” बताया था, वहीं ममदानी ने ट्रंप प्रशासन को “अधिनायकवादी” कहते हुए खुद को “डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बुरा सपना” कहा था। हालांकि, व्हाइट हाउस की इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने आपसी मतभेदों को दरकिनार कर आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर बातचीत की।
बैठक में हाउसिंग अफोर्डेबिलिटी, महंगाई, किराने के सामान और उपयोगिताओं की बढ़ती लागत जैसे आम नागरिकों से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे। ममदानी ने अपने चुनाव प्रचार में महंगाई को केंद्रीय मुद्दा बनाया था, ठीक वैसे ही जैसे ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में किया था।
मुलाकात के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “हम सब बदलते हैं। जब मैं पहली बार सत्ता में आया था, तब से मैं बहुत बदल गया हूं। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की, और मुझे पूरा विश्वास है कि मेयर ममदानी बहुत अच्छा काम करेंगे। मुझे लगता है कि वह कुछ रूढ़िवादी लोगों को चौंका देंगे।”
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात अमेरिकी शहरी नीतियों और संघीय प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय का संकेत हो सकती है। वहीं, ममदानी के लिए यह अवसर था यह दिखाने का कि वे वैचारिक सीमाओं से परे जाकर भी व्यावहारिक नीति निर्माण में सहयोग कर सकते हैं।