कैराना आउटर रिंग रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा: नीलगाय से टकराई बाइक, 62 वर्षीय महिला की मौत, मेरठ व पानीपट रेफर किए गए घायल!
कैराना। सदर कोतवाली क्षेत्र के आउटर रिंग रोड पर स्थित ऐरटी चौराहे के निकट शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र और नातिन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब जंगल की ओर से अचानक सड़क पर आई नीलगाय से उनकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई और तीनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पानीपत की महादेव कॉलोनी निवासी नूरजहां (62), उसका पुत्र इंतज़ार और नातिन तमन्ना बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बाइक इंतज़ार चला रहा था और पीछे नूरजहां तथा तमन्ना बैठी थीं कि दोपहर करीब एक बजे ऐरटी चौराहे से लगभग दो सौ मीटर आगे अचानक नीलगाय सामने आ गई, जिससे जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजकुमार बघेल, कांस्टेबल पवन कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।
चिकित्सकों ने गंभीर हालत में लाई गई नूरजहां को मृत घोषित कर दिया, जबकि इंतज़ार और तमन्ना की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। इंतज़ार को मेरठ और तमन्ना को पानीपत ले जाया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतका के परिजन रोते-बिलखते कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मृतका का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी संबंधित परिजनों व उच्चाधिकारियों को दी। औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी के अनुसार, मामला सड़क हादसे का है, जिसमें महिला की मौत और उसके पुत्र व नातिन के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की गई है।