कैराना। किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला 13 नवंबर को दर्ज किया गया था, जब क्षेत्र निवासी ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहकाकर ले जाने और धमकी देने के आरोप में कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कोतवाली पुलिस को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए थे। महिलाओं और नाबालिगों से जुड़े अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आरोपित की तलाश तेज कर दी थी।
शुक्रवार को कोतवाली कैराना पुलिस ने नामजद आरोपी सुहैल पुत्र [पिता का नाम अज्ञात], निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द रेतेवाला, कस्बा कैराना को गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में महिलाओं और नाबालिगों के विरुद्ध अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई पुलिस की प्राथमिकता बनी रहेगी।