IMG-20251120-WA0010

 

कैराना। विधानसभा क्षेत्र में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) कार्य की रफ्तार को परखने के लिए उप जिलाधिकारी (एसडीएम) निधि भारद्वाज लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। उन्होंने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन क्षेत्र का दौरा कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चार नवंबर से प्रदेशभर में एसआईआर अभियान संचालित हो रहा है, जिसके अंतर्गत मतदाता सूची में सुधार, पात्रता जांच और ऑनलाइन फीडिंग जैसे कार्य किए जा रहे हैं। शासन स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक अधिकारी इस कार्य को गंभीरता से संपन्न कराने में जुटे हैं। जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान स्वयं समीक्षा कर फीडबैक ले रहे हैं, वहीं एडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह प्रतिदिन क्षेत्रीय भ्रमण कर प्रगति की निगरानी कर रहे हैं।

इसी कड़ी में एसडीएम निधि भारद्वाज ने बुधवार को कई गांवों में गणना प्रपत्रों के संग्रह, दुरुस्तीकरण, पात्रता और ऑनलाइन फीडिंग की स्थिति की जांच की थी। गुरुवार को भी उन्होंने अपने भ्रमण को जारी रखते हुए राजस्व टीम के साथ गांव तीतरवाड़ा, झाड़खेड़ी और रामड़ा का दौरा किया। उन्होंने बीएलओ को निर्धारित समय सीमा के भीतर एसआईआर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कैराना विधानसभा के ऊन क्षेत्र में पहुंचकर बीएलओ को प्रशिक्षण भी प्रदान किया।

इस मौके पर राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार, लेखपाल लवकेश तंवर, अनुराग पंवार, विजित पंवार आदि उपस्थित रहे। एसडीएम निधि भारद्वाज ने कहा कि एसआईआर कार्य को प्रशासनिक प्राथमिकता के तहत समयबद्ध रूप से पूरा किया जा रहा है और निर्धारित अवधि के भीतर मतदाता सत्यापन, पात्रता जांच और डेटा फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!