शामली। जनपद शामली के थाना कोतवाली शामली साइबर क्राइम थाना ने एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए नौकरी के नाम पर की गई ऑनलाइन ठगी के मामले में पीड़ित को उसकी पूरी धनराशि वापस दिलाई है। पुलिस के अनुसार पीड़ित व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 45,000 रुपये की ठगी कर ली थी।
घटना की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए शिकायत पर जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और बैंकिंग ट्रांजैक्शन की जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने संबंधित बैंक और साइबर सुरक्षा तंत्र के सहयोग से पूरी राशि (45,000 रुपये) सफलतापूर्वक पीड़ित के खाते में वापस कराई।
साइबर थाने के अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नौकरी, लोन या इनाम के नाम पर ऑनलाइन मांगी जा रही राशि को बिना जांचे न भेजे। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या निकटतम साइबर थाने को दें।