शामली, 20 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में जनपद की पुलिस टीमों ने गुरुवार को अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए कुल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अलग-अलग थानों की पुलिस टीमों द्वारा संचालित की गई।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक आरोपी गैर इरादतन हत्या के प्रकरण में वांछित था। इसके अलावा, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दो अभियुक्तों को अवैध शराब से संबंधित मामलों में पकड़ा गया। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दो अन्य अभियुक्तों को नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, तीन व्यक्तियों को अवैध चाकू रखने के आरोप में पुलिस ने दबोचा।
एसपी एन.पी. सिंह ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराधियों और अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।