शामली। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता तथा नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पुलिस बलों ने जनपद के प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों, चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त और सघन चेकिंग की।
अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बाजारों में मौजूद व्यापारियों व नागरिकों से संवाद स्थापित किया और उन्हें सतर्क रहने के साथ किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। थाना प्रभारियों के नेतृत्व में की गई इस गश्त के दौरान पुलिस ने यातायात व्यवस्था की भी समीक्षा की और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसपी शामली ने कहा कि जिले में शांति, कानून व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस सतर्कता और जनसहभागिता से ही अपराध पर नियंत्रण संभव है। आने वाले त्योहारी व चुनावी सीजन को देखते हुए पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि नागरिक सुरक्षित और निश्चिंत महसूस कर सकें।