Accedent death

 

कैराना (शामली)। नेशनल हाइवे पर बुधवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब ग्राम मवी के निकट पुआल से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्राली के ऊपर बैठे भूरा गांव निवासी 52 वर्षीय यासीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चला रहा उसका पुत्र आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार, भूरा गांव निवासी यासीन अपने पुत्र आसिफ के साथ हरियाणा से पुआल भरकर कैराना लौट रहा था। बताया गया कि बुधवार तड़के करीब 2:15 बजे जब दोनों ग्राम मवी स्थित फ्लाईओवर के समीप से गुजर रहे थे, तभी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली पर बैठे यासीन पुआल के नीचे दब गए, जबकि ट्रैक्टर चला रहा आसिफ भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को बाहर निकलवाकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने यासीन को मृत घोषित कर दिया। आसिफ के हाथ में गंभीर फ्रैक्चर बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक यासीन छह बच्चों का पिता था — उसके तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।

परिजनों में हादसे की खबर से कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही यासीन को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। यमुना ब्रिज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में यासीन नामक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई, जबकि उसका पुत्र घायल है। परिजन शव को अपने साथ ले गए और किसी भी विधिक कार्रवाई से इनकार कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!