सहारनपुर। लोकसभा कैराना की विधानसभा नकुड़ क्षेत्र में बुधवार को आदरणीय सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पखवाड़े के अंतर्गत “एक भारत- आत्मनिर्भर भारत” के संदर्भ में “एकता यात्रा” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सौराना से होते हुए डी.सी. जैन इंटर कॉलेज, सरसावा तक निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता और अखंडता का प्रतीक रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री दिनेश गोयल (मुख्य अतिथि) ने कहा कि देश के विकास के लिए आपसी सद्भाव और सहयोग सबसे बड़ी शक्ति है। नकुड़ विधायक श्री मुकेश चौधरी, पूर्व विधायक महिपाल माजरा तथा पार्टी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कॉलेज प्रांगण में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को याद किया गया।
