वाराणसी। यातायात अनुशासन और सड़क सुरक्षा को लेकर वाराणसी रेंज में पुलिस ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। आईजी रेंज वाराणसी श्री वैभव कृष्ण के निर्देशन में जनपद जौनपुर, गाज़ीपुर और चंदौली में पुलिस टीमों ने बिना वैध अभिलेखों वाले, ओवरलोड, डग्गामार एवं काली फिल्म या हूटर लगे वाहनों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया।
अभियान के दौरान 8,986 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 1,652 वाहनों को सीज़ किया गया। नियमों का उल्लंघन करने वालों से कुल ₹30,24,200 का जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ अवैध बस अड्डों, टेम्पो स्टैंडों और जाति-सूचक या भड़काऊ शब्द लिखी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई की गई।
आईजी वाराणसी रेंज ने इस अभियान का उद्देश्य जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना बताया। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रखें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु रहे और जनसुरक्षा सुनिश्चित हो सके।