शामली। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्री सुमित शुक्ला ने मंगलवार को थाना कैराना का अर्दली रूम आयोजित कर थाने में लंबित अभियोगों और विवेचनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रत्येक विवेचना अधिकारी से लंबित मामलों की स्थिति जानी तथा देरी के कारणों की जानकारी ली।
एएसपी शुक्ला ने सभी विवेचकों को निर्देशित किया कि सभी लंबित विवेचनाओं का निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाए और जांच की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक विलंब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने थाने में दर्ज प्रत्येक अभियोग की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण और जनसुनवाई से संबंधित लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर भी बल दिया। साथ ही उन्होंने संबंधित विवेचकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ताकि जांच कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से संपन्न हो सके।
अर्दली रूम के दौरान थाना प्रभारी कैराना सहित समस्त विवेचक, उप निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। बैठक में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के साथ-साथ जनता के प्रति संवेदनशील पुलिसिंग पर भी चर्चा की गई।