शामली। जनपद शामली में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से गत रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक शामली सुमित शुक्ला के नेतृत्व में थाना कैराना क्षेत्र के मुख्य बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मंगलवार शाम को पैदल गश्त की गई। इस दौरान उनके साथ थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) एवं पुलिस बल मौजूद रहा।
एएसपी ने पैदल गश्त के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मार्गों, बाजारों तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती की स्थिति जानी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में नियमित पैदल गश्त की जाए ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके तथा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।
गश्त के दौरान श्री शुक्ला ने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि यह पैदल गश्त अभियान कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ-साथ अपराधों की रोकथाम के लिए निरंतर जारी रहेगा।