कैराना। तहसील कैराना में उप निबंधक कार्यालय द्वारा मुहल्ला मोलानान कांधला का सर्किल रेट दो महीने पूर्व छह हजार रुपए प्रति गज़ से बढ़ाकर बारह हजार रुपए प्रति गज़ कर दिया गया। इस वृद्धि के बाद पंद्रह दिन की अवधि में स्थानीय नागरिकों से आपत्तियां मांगी गई थीं।
जानकारी के अनुसार, इस प्रक्रिया में जनसाधारण की अपेक्षा जनप्रतिनिधियों की आपत्तियों को प्राथमिकता दी जानी थी। किंतु किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि ने इस मामले में आपत्ति दाखिल नहीं की। परिणामस्वरूप विभाग ने सर्किल रेट में वृद्धि को अंतिम रूप दे दिया।
स्थानीय निवासी व प्रसिद्ध शायर जुनैद अख़्तर ने इस पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि जब सर्किल रेट दोगुना कर दिया गया तो जनप्रतिनिधियों को जनता की परेशानी समझनी चाहिए थी और आपत्ति दर्ज करानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि केवल सड़कों और नालियों तक सीमित रह गए हैं, जबकि जनसमस्याओं के वास्तविक मुद्दों पर उनकी चुप्पी सवाल खड़े करती है।
लोगों का कहना है कि सर्किल रेट बढ़ने से संपत्ति खरीद-बिक्री पर सीधा असर पड़ेगा और आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस विषय पर पुनर्विचार कर राहत प्रदान करेगा।